इस article में हम आपको माँ गंगा के सभी आरतियों के बारे में बताएंगे। हम आपको इस article की सहायता से Ganga aarti lyrics के साथ साथ इससे होने वाले लाभों के बारे में भी बताएंगे। दोस्तों इसलिए मैं आपसे निवेदन करूँगा की आप हमारे article को पूरा पढ़े एवं अपने दोस्तों के साथ अवस्य share करे।
Ganga Aarti Lyrics
ॐ जय गंगे माता, मैया जय गंगे माता।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता॥
ॐ जय गंगे माता॥
चन्द्र-सी ज्योति तुम्हारी, जल निर्मल आता।
शरण पड़े जो तेरी, सो नर तर जाता॥
ॐ जय गंगे माता॥
पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता।
कृपा दृष्टि हो तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता॥
ॐ जय गंगे माता॥
एक बार जो प्राणी, शरण तेरी आता।
यम की त्रास मिटाकर, परमगति पाता॥
ॐ जय गंगे माता॥
आरती मातु तुम्हारी, जो नर नित गाता।
सेवक वही सहज में, मुक्ति को पाता॥
ॐ जय गंगे माता॥
https://www.youtube.com/watch?v=dlKH25zvMqA
माँ गंगा की दूसरी आरती
जय गंगा मैया माँजय सुरसुरी मैया
भवबारिधि उद्धारिदीअतिहि सुदृढ़ नैया
हरी पद पदम प्रसूताविमल वारिधारा
ब्रह्मदेव भागीरथीशुचि पुण्यगरा
शंकर जता विहारीडीहारिणि सकल पापा
गंगा गनग जो जनउच्चारते मुखसो
दूर देश में स्थित भीतुरंत तरन सुखसो
मृत की अस्थि तनिकतुव जल धारा पावे
टत तटवासी तरुवर जल थल चारप्रणी
पक्षी पशु पतंग गति पावे निर्वाणी
मातु दयामयी कीजै दीनन पद दाया
प्रभु पद पदम मिलकर हरी लीजै माया
गंगा माता की तीसरी आरती
आरती श्री गंगा जी की महारानी गंगा मैया
मेरा उद्धार कर दे कृपा से अपनी माता
बेड़े को पार कर दे स्वर्ग से आयी मैया
जगत को तारने को चरणों में लगा ले मुझको
इतना उपकार कर दे तेरा प्रवाह मैया पापो
का नाश करता भक्तों की खातिर मैया
अमृत की धार कर दे बन के सवाली (सवारी )मैया
आये जो द्वार तेरे तू जगदम्बे उसका
पूरा भंडार भर दे चमन नादान मैया
करता सदा विनती
जगत की जननी सुखिया
सारा संसार कर दे
गंगा माता की आरती के पाठ से होने वाले लाभ
- माँ गंगा की कृपा हमेशा हमपे बनी रहती है।
- सारे जल से समबन्धित कार्य बिना किसी रूकावट के पूर्ण हो जाते है।
- माँ जल प्रलय से हमेशा हमारी रक्षा करती है।
- हमें गंगा माँ की आरती का पाठ करने के साथ साथ यह भी प्रण लेना चाहिए की हम कभी भी माँ गंगा को दूषित नहीं करेंगे और नहीं किसी और को माँ गंगा को दूषित करने देंगे।
- दोस्तों हमे भी माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आप सभी को हमारा यह article जो की Ganga Aarti Lyrics के ऊपर लिखा गया है पसंद आया होगा अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ अवस्य share करे।
दोस्तों अगर आपको ऐसे ही पोस्ट पढ़ना पसंद है तो आप हमारे blog को subscribe कर सकते है। दोस्तों आप इस article अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अवस्य share करे। दोस्तों अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे comment कर के बता सकते है। दोस्तों आप सभी का घन्यवाद की आप ने इस post को पूरा पढ़ा। आपका दिन शुभ हो !
इन्हे भी अवस्य पढ़े -
राम जी की आरती
गणेश जी की आरती
संतोषी माता की आरती
शिव जी की आरती
सरस्वती माता की आरती
1 σχόλια:
Click here for σχόλιαel viagra no me hace efecto Tafenlatte is cialis generic opetty Discount Worldwide Cheap Bentyl No Doctors Consult Online
ConversionConversion EmoticonEmoticon