Sai Aarti | साई बाबा की सभी आरतियों का पाठ एवं लाभ। 2020

दोस्तों आप सभी का हमारे blog पर स्वागत है। दोस्तों आज हम sai aarti के बारे में आप सभी को बताएंगे। दोस्तों आज का यह article बहुत ही ज्यादा खाश होने वाला है। दोस्तों हम सभी ने पूजनीय साई बाबा के बारे में सुना ही होगा। आज हम साई बाबा की आरती आप सभी को उपलब्ध करने वाले है।

दोस्तों साई बाबा अपनी जिंदगी भर लोगों को उपदेश देते रहे परन्तु ज़िन्दगी भर उन्हें दर दर की ठोकरे खाते रहे। दोस्तों वह कभी भी अपने आप को भगवन नहीं मानते थे वे हमेशा कहा करते थे की सबका मालिक एक। दोस्तों साई बाबा बहुत ही उदार स्वाभाव के थे। वे सभी को खुश देखना चाहते थे।

साई बाबा की आरती 


ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण,
उनके कष्ट निवारण॥
शिरडी में अव-तरे,
ॐ जय साईं हरे।
ॐ जय साईं हरे,
बाबा शिरडी साईं हरे॥
दुखियन के सब कष्टन काजे,
शिरडी में प्रभु आप विराजे।
फूलों की गल माला राजे,
कफनी, शैला सुन्दर साजे॥
कारज सब के करें,
ॐ जय साईं हरे।
ॐ जय साईं हरे,
बाबा शिरडी साईं हरे॥
काकड़ आरत भक्तन गावें,
गुरु शयन को चावड़ी जावें।
सब रोगों को उदी भगावे,
गुरु फकीरा हमको भावे॥
भक्तन भक्ति करें,
ॐ जय साईं हरे।
ॐ जय साईं हरे,
बाबा शिरडी साईं हरे॥
हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं
बौद्ध जैन सब भाई भाई।
रक्षा करते बाबा साईं,
शरण गहे जब द्वारिकामाई॥
अविरल धूनि जरे,
ॐ जय साईं हरे।
ॐ जय साईं हरे,
बाबा शिरडी साईं हरे॥
भक्तों में प्रिय शामा भावे,
हेमडजी से चरित लिखावे।
गुरुवार की संध्या आवे,
शिव, साईं के दोहे गावे॥
अंखियन प्रेम झरे,
ॐ जय साईं हरे।
ॐ जय साईं हरे,
बाबा शिरडी साईं हरे॥
ॐ जय साईं हरे,
बाबा शिरडी साईं हरे।
शिरडी साईं हरे,
बाबा ॐ जय साईं हरे॥
श्री सद्गुरु साईंनाथ महाराज की जय॥



साई बाबा की आरती -2 


आरती उतारे हम
तुम्हारी साईं बाबा
चरणो के तेरे हम
पुजारी साईं बाबा
विद्या, बल बुद्धि,
बन्धु माता पिता हो
तन मन धन प्राण,
तुम ही सखा हो
हे जगदाता अवतारे,
साईं बाबा
आरती उतारे हम
तुम्हारी साईं बाबा
ब्रम्हा के सगुण
अवतार तुम स्वामी
ज्ञानी दयावान
प्रभु अन्तर्यामी
सुन लो विनती
हमारी साईं बाबा
आरती उतारे हम
तुम्हारी साईं बाबा
आदि हो अनंत
त्रिगुणात्मक मूर्ति
सिन्धु करुणा के
हो उद्धारक मूर्ति
शिरडी के संत
चमत्कारी साईं बाबा
आरती उतारे हम
तुम्हारी साईं बाबा
भक्तो की खातिर,
जनम लिए तुम
प्रेम ज्ञान सत्य स्नेह,
मर्म दिये तुम
दुखिया जनो के
हितकारी साईं बाबा
आरती उतारे हम
तुम्हारी साईं बाबा



Shri Sai Aarti -3 


आरती श्री साईं गुरुवर की
परमानन्द सदा सुरवर
की
जाकी कृपा विपुल सुखकारी
दुःख, शोक, संकट, भयहारी
शिरडी में अवतार रचाया
चमत्कार से तत्व दिखाया
कितने भक्त चरण पर आये
सुख
शांति चिरंतन पाये
वे
भावः चारे मन में जैसा
पावत अनुभव वो ही वैसा
गुरु की लगावे तन को
समाधान लाभत उस मनको
साईं नाम सदा जो गावे
सो फल जग में शाश्वत पावे
गुरुबारसर करी पूजा सेवा
उस पर कृपा करत गुरुदेवा
राम, कृष्ण, हनुमान रूप में
दे दर्शन जानत जो मन में
विविध धर्म के सेवक आते
दर्शन से इच्छित फल पाते
जय बोलो साईबाबा की
जय बोलो अवधुतगुरु की
साईंदास आरती को गावे
घर में बसी सुख, मंगल पावे



Sai Aarti के नित्य पाठ से होने वाले लाभ 



  • साई बाबा हमेशा आपकी और आपके परिवार की रक्षा करते है। 

  • बाबा आपको हर परिस्थिति का सामना करने के लिए ताकत प्रदान करते है। 

  • वे हमेशा आपको सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। 

  • अगर आप साई बाबा को खुश करना चाहते है तो आपको साई चालीसा का पाठ अवस्य शुरू कर देना चाहिए। 

  • आपके काम में साई बाबा कभी रुकावट नहीं आने देंगे अगर वह कार्य भलाई का हो। 


दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आप सभी को हमारा यह post काफी पसंद आया होगा। अगर आप सबको हमारा यह article जो की sai aarti के बारे में लिखा गया है वाकई आपको पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी अवस्य share करे जिससे वे भी इस आरती का पाठ करना आरम्भ कर दे। 

दोस्तों अगर आप चाहे तो आप साई बाबा की जीवनी पढ़ सकते है। 

दोस्तों अगर आपको ऐसे ही article पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारे blog को अवस्य subscribe करे। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे comment करके बता सकते है। 

इन्हे भी अवस्य पढ़े –


 

राम जी की आरती

शिव चालीसा 

गणेश चालीसा 

गणेश जी की आरती 

संतोषी माता की आरती 

शिव जी की आरती 

सरस्वती माता की आरती 
Previous
Next Post »