Ganesh Stotra | यह होगा जब आप रोज गणेश स्तोत्र का पाठ करेंगे।

दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से हमारे इस blog पर  हार्दिक स्वागत है। दोस्तों आज के इस बेहद ही खास article में हम आपको Ganesh stotra से जुडी पूरी जानकारी देंगे। 

अक्सर हम सभी भगवान गणेश को खुश करने के लिए गणेश वंदना , आरती , चालीसा एवं स्तुति का पाठ करते है परन्तु हम श्री गणेश स्त्रोत्र का पाठ नहीं कर पाते। लेकिन आज के इस article को पढ़ने के बाद आप निश्चय ही गणेश स्तोत्र का पाठ करना आरम्भ कर देंगे। 

आज के इस article की सहायता से हम आपको गणेश स्तोत्र lyrics के साथ साथ इसके पाठ से होने वाले बेहतरीन लाभों के बारे में भी बताएंगे ताकि आप आप गणेश जी के स्तोत्र का पाठ करने के लिए प्रेरित हो सके। 

मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा की अगर आपको हमारी यह कोशिश पसंद आयी तो आप इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ अवश्य share करे। 

श्री गणेश स्तोत्र का पाठ 


प्रणम्य शिरसा देवं गौरी विनायकम् ।
भक्तावासं स्मेर नित्यमाय्ः कामार्थसिद्धये ॥1॥


प्रथमं वक्रतुडं च एकदंत द्वितीयकम् ।
तृतियं कृष्णपिंगात्क्षं गजववत्रं चतुर्थकम् ॥2॥


लंबोदरं पंचम च पष्ठं विकटमेव च ।
सप्तमं विघ्नराजेंद्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम् ॥3॥


नवमं भाल चंद्रं च दशमं तु विनायकम् ।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजानन् ॥4॥


द्वादशैतानि नामानि त्रिसंघ्यंयः पठेन्नरः ।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो ॥5॥


विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मो क्षार्थी लभते गतिम् ॥6॥


जपेद्णपतिस्तोत्रं षडिभर्मासैः फलं लभते ।
संवत्सरेण सिद्धिंच लभते नात्र संशयः ॥7॥


अष्टभ्यो ब्राह्मणे भ्यश्र्च लिखित्वा फलं लभते ।
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः ॥8॥


॥ इति श्री नारद पुराणे संकष्टनाशनं नाम श्री गणपति स्तोत्रं संपूर्णम् ॥


https://www.youtube.com/watch?v=C7aWF8X6sD0

 

Ganesh Stotra के पाठ से होने वाले अद्भुत लाभ 



  1. दोस्तों श्री गणेश स्तोत्र के पाठ से बहुत से लाभ होते है। इस article में हम इससे होने वाले कुछ बेहतरीन लाभों के बारे में आप सभी को बताएंगे। 

  2. दोस्तों आपको इस स्तोत्र का पाठ इससे होने वाले फायदों को ध्यान में रखकर नहीं करना चाहिए। आपको इसका पाठ केवल गणेश भगवान को खुश करने के लिए करना चाहिए। 

  3. दोस्तों इसके नित्य पाठ से आपका हर कार्य जो की किसी अच्छे चीज़ के लिए किया जा रहा हो वो पूर्ण हो जाता है। 

  4. भगवान गणेश की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है। 

  5. भगवान हमेशा आपकी रक्षा करते है। 

  6. आपके मन को शांति मिलती है। 

  7. भगवान गणेश आपको हर कठिन परिस्थिति से सामना करने की ताकत प्रदान करते है। 

  8. इस Ganesh Stotra का पाठ भगवान गणेश को खुश करने के लिए किया जाता है। 

  9. आप भगवान गणेश को खुश करने के लिए श्री गणेश स्तोत्र के साथ साथ गणेश आरती , चालीसा , वंदना एवं स्तुति का पाठ भी अवस्य करे। 


दोस्तों मुझे आशा है की आप सभी को हमारा यह article बहुत पसंद आया होगा जो की Ganesh Stotra Lyrics के ऊपर लिखा गया है। दोस्तों मैं आप सभी से यही कहूंगा की अगर आपको हमारी यह मेहनत पसंद आयी हो और अगर आप इसे सराहना चाहते है तो आप इसे अवस्य share करे।

अगर आपको ऐसे ही देवी देवताओं से जुडी जानकारिया पढ़ना पसंद है तो आप हमारे blog को जरूर सब्सक्राइब करे। दोस्तों अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे comment करके बता सकते है।

इन्हे भी अवस्य पढ़े –

राम जी की आरती

बजरंग बाण 

Hanuman Chalisa 

शिव चालीसा 

गणेश चालीसा 

गणेश जी की आरती 

संतोषी माता की आरती 

शिव जी की आरती 

सरस्वती माता की आरती 
Previous
Next Post »