हनुमान वंदना का पाठ हनुमान जी को प्रसन करने के लिए किया जाता है। हनुमान जी को हम सभी संकटमोचक भी कहते है। ज्यादातर लोग हनुमान जी को प्रसन करने के लिए हनुमान चालीसा , हनुमान अष्टक एवं हनुमान आरती का पाठ करते है। परन्तु वे हनुमान वंदना का पाठ करना भूल जाते है।
दोस्तों बहुत से लोगों को हनुमान वंदना के बारे में जानकारी नहीं होती है। पर दोस्तों आज के इस article को पढ़ने के बाद आपको हनुमान जी की वंदना के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज के इस बेहतरीन article की सहायता से हम आपको Hanuman Vandana Lyrics के साथ साथ इसके पाठ से होने वाले अद्भुतो लाभों के बारे में भी बताएंगे जिन्हे पढ़ने के बाद आप रोज हनुमान जी की वंदना का पाठ करना आरम्भ कर देंगे।
मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा की आप सभी को अगर हमारा वह article पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ अवस्य share करें ताकि वो भी इस वंदना के बारे में अच्छे से जान सके।
Hanuman Vandana Lyrics
नमो विश्वस्वरूपाय विश्वस्थित्यन्तहेतवे।
विश्वेश्वराय विश्वाय गोविन्दाय नमो नमः॥1॥
नमो विज्ञानरूपाय परमानन्दरूपिणे।
कृष्णाय गोपीनाथाय गोविन्दाय नमो नमः॥2॥
नमः कमलनेत्राय नमः कमलमालिने।
नमः कमलनाभाय कमलापतये नमः॥3॥
बर्हापीडाभिरामाय रामायाकुण्ठमेधसे।
रमामानसहंसाय गोविन्दाय नमो नमः॥4॥
कंसवशविनाशाय केशिचाणूरघातिने।
कालिन्दीकूललीलाय लोलकुण्डलधारिणे॥5॥
वृषभध्वज-वन्द्याय पार्थसारथये नमः।
वेणुवादनशीलाय गोपालायाहिमर्दिने॥6॥
बल्लवीवदनाम्भोजमालिने नृत्यशालिने।
नमः प्रणतपालाय श्रीकृष्णाय नमो नमः॥7॥
नमः पापप्रणाशाय गोवर्धनधराय च।
पूतनाजीवितान्ताय तृणावर्तासुहारिणे॥8॥
निष्कलाय विमोहाय शुद्धायाशुद्धवैरिणे।
अद्वितीयाय महते श्रीकृष्णाय नमो नमः॥9॥
प्रसीद परमानन्द प्रसीद परमेश्वर।
आधि-व्याधि-भुजंगेन दष्ट मामुद्धर प्रभो॥10॥
श्रीकृष्ण रुक्मिणीकान्त गोपीजनमनोहर।
संसारसागरे मग्नं मामुद्धर जगद्गुरो॥11॥
केशव क्लेशहरण नारायण जनार्दन।
गोविन्द परमानन्द मां समुद्धर माधव॥12॥
https://www.youtube.com/watch?v=TS3Gnpr_1to
हनुमान वंदना के नित्य पाठ से होने वाले लाभ
- इस वंदना का पाठ भगवान हनुमान को खुश करने के लिए किया जाता है। इस वंदना का पाठ करने से भगवान हनुमान आपकी हमेशा रक्षा करते है।
- हनुमान जी आपको कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए छमता प्रदान करते है।
- हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहती है।
- भगवान आपको सचाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते है।
- आपको कोई भी चिंता नहीं सताती है।
- आपके मन से भय काम होता है।
- दोस्तों अगर आपको हमेशा किसी भी चीज़ को लेकर stress हो जाता है तो आपको इस वंदना के पाठ करने से आपका मन हल्का होता है एवं आपको हर प्रकार के कठिनाई से लड़ने की ताकत मिलती है। इसके नित्य पथ से आपकी आवाज़ भी साफ़ होती है। इसलिए आपको इस वंदना करना चाहिए एवं दूसरों को भी इसका पाठ करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
- भगवान आपके हाथों कोई गलत काम नहीं होने देते।
- दोस्तों आप सभी को भगवान हनुमान जी को प्रसन करने के लिए हनुमान वंदना के साथ साथ हनुमान चालीसा , हनुमान अष्टक एवं हनुमान आरती का पाठ भी अवस्य करना चाहिए।
दोस्तों मुझे आशा है की आप सभी को हमारा यह article बहुत पसंद आया होगा जो की Hanuman Vandana Lyrics के ऊपर लिखा गया है। दोस्तों मैं आप सभी से यही कहूंगा की अगर आपको हमारी यह मेहनत पसंद आयी हो और अगर आप इसे सराहना चाहते है तो आप इसे अवस्य share करे।
अगर आपको ऐसे ही देवी देवताओं से जुडी जानकारिया पढ़ना पसंद है तो आप हमारे blog को जरूर Subscribe करे। दोस्तों अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे comment करके बता सकते है।
इन्हे भी अवस्य पढ़े –
राम जी की आरती
बजरंग बाण
Hanuman Chalisa
शिव चालीसा
गणेश चालीसा
गणेश जी की आरती
संतोषी माता की आरती
शिव जी की आरती
सरस्वती माता की आरती
7 σχόλια
Click here for σχόλια141452 814258A person essentially lend a hand to make significantly articles I may state. That will be the extremely initial time I frequented your web site page and up to now? I amazed with the research you created to create this specific publish incredible. Fantastic activity! 847525
Replybuy domain
Replybuy domain email
Replybuy domain url
Replywin money trivia app
ReplyAmoxicillin For Face Rash Tafenlatte cialis generic 5mg opetty Cheap Ciprofloxacin
Replygoogle south africa cialis cialis shop cialis no prescrition
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon