अगर आप भगवान गणेश जी के भक्त है तब तो यह article आपके लिए और भी खाश है क्युकी इस article में हम गणेश वंदना के साथ साथ इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताएंगे। दोस्तों मुझे मालूम है की हम सब गणेश जी की आराधना के लिए केवल आरती और चालीसा तक ही सिमित रहते है।
जबकि हमे उन्हें प्रसन करने के लिए उनकी वंदना का पाठ करना भी अति आवश्यक है। दोस्तों आईये अब ज्यादा समय न लेते हुए हम आप सभी को Ganesh vandana lyrics के बारे में बताते है। दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप इस article को पूरा पढ़ेंगे।
Ganesh Vandana Lyrics
देवा हो देवा गणपति
देवा तुमसे बढ़कर
गणपति बाप्पा मौर्या
मंगल मूर्ती मौर्या
देवा हो देवा गणपति
देवा तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों
में हमसे बढ़कर कौन
हमसे बढ़कर कौन
अद्भुत रूप ये काया भारी
महिमा बड़ी है दर्शन की
प्रभु महिमा बड़ी है दर्शन की
बिन मांगे पूरी हो जाये
जो भी इच्छा हो मन की
प्रभु जो भी इच्छा हो मन की
देवा हो देवा गणपति
देवा तुमसे बढ़कर ...
छोटी सी आशा लाया हु
छोटे से मन में दाता
इस छोटे से मन में दाता
मांगने सब आते है पहले
सच्चा भक्त ही है पाता
सच्चा भक्त ही है पाता
देवा हो देवा गणपति
देवा तुमसे बढ़कर ...
भक्तों की इस भीड़ में
ऐसे बगुला भगत भी मिलते है
है बगुला भगत भी मिलते है
भेस बदल कर के भक्तों
का जो भगवान को छलते है
अरे जो भगवान को छलते है
देवा हो देवा गणपति
देवा तुमसे बढ़कर ...
एक डाल के फूलों का
भी अलग-अलग है भाग्य रहा
प्रभु अलग-अलग है भाग्य रहा
दिल में रखना दर उसका
मत भूल विधाता जाग रहा
मत भूल विधाता जाग रहा
देवा हो देवा गणपति
देवा तुमसे बढ़कर ...
जय गणेश जय गणेश
https://www.youtube.com/watch?v=ahQQ73TE4ns
गणेश वंदना के पाठ से होने वाले अद्भुत लाभ
- भगवान गणेश की कृपा आपपर सदैव बानी रहती है।
- भगवन हर परिस्थिति में आपका साथ देते है।
- गणेश वंदना के पाठ करने से भगवान गणेश हमपे पप्रसन होते है।
- हमारा कोई भी कार्य बिना किसी कठिनाई के सफल हो जाता है।
- किसी भी पूजा को करने को करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है।
- गणेश भगवान हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते है।
श्री गणेश वंदना के पाठ की विधि
दोस्तों गणेश वंदना का पाठ करने की विधि बहुत सरल है। आप जब भी भगवान भगवान गणेश की आरती एवं चालीसा का पाठ करे उसके बाद आपको इस गणेश वंदना का पाठ करना चाहिए। भगवान गणेश को खुश करने के लिए चालीसा और आरती के साथ साथ आपको इस वंदना का पाठ भी अवस्य करना चाहिए।
श्री गणेश वंदना
दोस्तों आज के इस समय में गणेश वंदना का पाठ करना बहुत जरुरी है। अधिकतर लोग गणेश भगवान को खुश करने के लिए चालीसा और आरती का पाठ करते है परन्त्तु उसके साथ साथ श्री गणेश वंदना का पाठ भी अवस्य करना चाहिए। अगर आपका भी कोई भी काम में रूकावट आ रही है तो इस वंदना के पाठ वो रूकावट दूर हो जाती अगर आप कोई अच्छा कार्य कर रहे हो तो।
मेरे हिसाब से हम सभी को इसके बारे में पता होना बहुत जरुरी है। परन्तु आज भी हमारे देश में कुछ ऐसे लोग है जो इसके बारे में नहीं जानते है। मैं आप सभी से निवेदन करूँगा की आप कृपया इसे अपने मित्रों के साथ अवस्य share करे। माता पिता का यह कर्त्तव्य है की वो अपने संतान को इस वंदना के बारे में पूरी जानकारी दे।
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आप सभी लोगों को हमारा यह article जो की Ganesh Vandana के ऊपर लिखा गया है पसंद आया होगा। मुझे इस बात की भी पूरी उम्मीद है की आप सभी जल्द से जल्द गणेश वंदना का पाठ करना शुरू कर देंगे।
मैं आप सभी से यह भी कहना चाहता हु आप इस वंदना का पाठ बिना किसी लोभ के करे। इसका मतलब आप यह सोच के न करे की इसके पाठ से आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। दोस्तों गणेश जी बस आपको रास्ता दिखाएंगे उस रास्ते पे तो आपको खुद ही चलना होगा।
दोस्तों अगर आपको ऐसे ही पोस्ट पढ़ना पसंद है तो आप हमारे blog को subscribe कर सकते है। दोस्तों आप इस article अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अवस्य share करे। दोस्तों अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे comment कर के बता सकते है। दोस्तों आप सभी का घन्यवाद की आप ने इस post को पूरा पढ़ा। आपका दिन शुभ हो !
इन्हे भी अवस्य पढ़े
हनुमान चालीसा
शिव चालीसा
राम जी की आरती
गायत्री मंत्र से होने वाले लाभ
1 σχόλια:
Click here for σχόλια[…] गणेश को खुश करने उनकी आरती , चालीसा , वंदना का पाठ तो करते है परन्तु उनके स्तुति […]
ConversionConversion EmoticonEmoticon